Cashless Online Payment kaise Kare Tarike Jane / Know Cashless Online Payment In Hindi
भ्रष्टाचार / Corruption से लड़ने के लिए
हमारे भारत देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी / PM Narendra Modi ने
नोटबंदी यानि 500 और 1000 रूपये के पुराने नोट बंद करने का जब से एलान किया
है तब से लोगो को कही न कही रूपये न मिलने के कारण कई प्रकार के दिक्कतों
का सामना करना पड़ रहा है ऐसे Cash की समस्या को देखते हुए लोगो ने अब
ऑनलाइन पेमेंट / Online Payment, डेबिट कार्ड / Debit Card, क्रेडिट कार्ड /
Credit Card, रुपेकार्ड / Rupaycard, ई-वालेट / E-Wallet और विभिन्न
प्रकार के मोबाइल एप्प जैसे Paytm, Freecharge का सहारा ले रहे है ऐसे में
अब इन सभी सभी साधनो का उपयोग कैसे करते है इसे जानना जरुरी हो जाता है|ऐसे में हम उन देशो का नाम भी आप सबको बता रहे है जो की आज के समय में उनके
देश में नकद यानि Cash में लेनदेन नाममात्र का होता है वहा की पूरी
अर्थव्यवस्था पूरी तरह से Cashless हो चुकी है जिसके कारण उन देशो में
भ्रष्टाचार पर भी बहुत अच्छे तरह से नियन्त्रण लगा है
विश्व के 5 बड़े नोटरहित देश / Top 5 Cashless Country In Hindi –
आईये जानते है विश्व के वे 5 वो देश जो की Cashless Payment में Top 5 Cashless Country माने जाते है
मतलब स्वीडन में 3% ही Currency में Payment होता है बाकि Payment पूर्णरूप से अनेक प्रकार के ऑनलाइन तरीको से किया जाता है
2- बेल्जियम / Belgium – 93% Cashless
बेल्जियम का कैशलेस पेमेंट में विश्व में दूसरा स्थान है
3 – फ्रांस / France – 92% Cashless
फ्रांस भी अपनी तकनीकी सहायता से Cashless
Payment की दिशा में बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ देश है और इसका Cashless
Payment और Online Payment करने में तीसरा स्थान है
4 – कनाडा / Canada – – 90% Cashless
फ्रांस के बाद कैशलेस भुगतान में कनाडा का चौथा स्थान आता है
5 – ब्रिटेन / Briten – 89% Cashless
ब्रिटेन भी अपनी विकसित टेक्नोलॉजी की बदौलत विश्व के Top Five Cashless Country में 5वा स्थान रखता है
और भारत / India – – 14% Cashless यानी
86% आज भी सारी लेनदेन Cash में होता है यानी हमारे देश भारत में नाममात्र
का ही Online Payment किया जाता है जो की बहुत ही सोचनीय है
अब सभी यही सोच रहे होंगे की Cashless
होने के क्या फायदे है तो सबसे पहले हमे ये जान लेना चाहिए की इन नोटों को
छापने के लिए भी हमारे अरबो खरबों रुपयों का नुकसान होता है जो इसमें कागज
प्रयोग होता है वो भी कागज हमे इन पेड़ो से ही मिलता है ऐसे में नोटों के न
होने से इन पेड़ो की कटाई भी रुक जायेगी, दूसरा सबसे बड़ा फायदा हमे यह है की
हमे अपने पैसो की हिफाजत करने की चिंता से मुक्ति मिल जायेगी क्यू की खातो
में पैसे रखने से हमारे पैसो की हमेसा सुरक्षा बनी रहती है
अब जानते है ऑनलाइन कैशलेस पेमेंट / Cashless Payment Karne ke Tarike के बारे में
डेबिट कार्ड / Debit Card –
आजकल हर बैंक अकाउंट / Bank Account
खुलवाने पर ATM से पैसे निकालने के लिए बैंको द्वारा Debit Card दिया जाता
है जिसका उपयोग हम Cashless Payment के रूप में भी कर सकते है इस विधि के
लिए हमारे पास बैंक में हमारा Account होना चाहिए फिर इसके बदले में मिलने
वाले Debit Card का उपयोग हम जब भी कही ऑनलाइन पेमेंट करते है तो इसके लिए
हमे सिर्फ Debit Card और इसका Password याद रखना होता है और जब भी कही हम
Shopping करते है तो वहा लगी स्वाइप मशीनो / Swipe Machine के द्वारा हम
अपना पेमेंट खुद से कर सकते है लेकिन हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए की
अपना Password खुद से टाइप करे न की बताकर. इससे हमारे अकाउंट में रखे पैसो
की सुरक्षा बनी रहती है इसके अतिरिक्त Debit Card का उपयोग अपने घर बैठे
ऑनलाइन पेमेंट जैसे बिजली, Dish Recharge, Mobile Recharge, Online
Shopping और अन्य सभी भुगतान के रूप में जो Online Payment लेते है उनमे कर
सकते है
क्रेडिट कार्ड / Credit Card –
अक्सर लोगो के मन में Credit Card और
Debit Card को लेकर दुबिधा बनी रहती है की आखिर दोनों में फर्क क्या है तो
सबसे पहले हमे जान लेना चाहिए की Debit Card हमारे खाते में रखे पैसो के
निकालने के दिया जाता है जबकि Credit Card Processing हम बैंको द्वारा एक
तरह से लोन दी जाने वाली राशी है जो पर Credit Card Payment Gateway के लिए
एक Amount निश्चित किया जाता है जिसका उपयोग हम निर्धारित समय में कर सकते
है फिर इन पैसो का उपयोग करने के बाद हम Credit Card का Payment करना होता
है तो Debit Card की तरह Credit Card का भी ऑनलाइन पेमेंट के रूप में किया
जाता है
ई-वालेट / E-Wallet –
पहले लोग वॉलेट यानि बटुए को अपने पॉकेट
में रखते थे लेकिन आजकल इसी बटुए को अब मोबाइल में भी रख सकते है जिसे
ई-वालेट / E-Wallet कहते है इसके लिए हमारे पास खुद का एक बैंक अकाउंट होना
जरुरी है और अपने बैंक अकाउंट के साथ अगर Intennetbanking का प्रयोग करते
है तो हमारे लिए और भी अच्छा है
ई-वालेट / E-Wallet के लिए हमारे पास एक
Smartphone के साथ उसमे Net Connectivity यानि Interent Facility भी होना
जरुरी है जो आजकल लगभग सभी युवाओ के पास होता है तो अपने मोबाइल के
Playstore में जाकर हमे Paytm, Freecharge, Mowikwik, Novapay या Payumoney
जैसे App Download कर सकते है जिनके द्वारा इनमें से किसी App को Activate
करने के बाद हमारा मोबाइल एक चलता फिरता बैंक या ई-वालेट / E-Wallet के
रूप में तैयार है
तो आप जिस क्षेत्र में रह रहे है वहा पर
पता करे की लोग कौन सा App ज्यादा Use कर रहे है उसके हिसाब से अपना
ई-वालेट / E-Wallet Activate करे
तो आप सबको इस समय सबसे ज्यादा Use होने वाले Paytm के बारे में बताएँगे
Paytm क्या है Paytm Karo, Paytm Kya Hai / Paytm Details In Hindi –
आजकल टीवी में Paytm Karo
वाला प्रचार खूब सुनते है Paytm नोटबंदी के बाद सबसे अधिक उपयोग किया जाने
वाला Mobile App बन चुका है हर गली चौराहे चायवाले से लेकर बड़े बड़े
दुकानदार इसका उपयोग कर रहे है तो Paytm का उपयोग कैसे करते है ये जानना
जरुरी हो जाता है
Paytm एक Mobile App Application है जिसकी
सहायता से पहले अपना Mobile Recharge करते थे लेकिन 2016 में Paytm
E-Commerce Company बन गयी है जिसकी सहायता से अब हम इसमें अपना पैसा
Online रख सकते है
Paytm Kaise Use Kare / Paytm कैसे उपयोग करे / Paytm Kaise Karte Hai / Paytm Kaise Use Kare In Hindi–
Paytm एक ऐसा Mobile App बनाया गया है
जिसको हर कोई आसानी से समझ सकता है इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में आप
Paytm App Download कर ले
Paytm Download करने और Paytm में Id बनाने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे –
Paytm पर ID बनांने के लिए Click क्लिक करे
Paytm App Download करने के Click लिए करे
इसके बाद अब अपने Mobile Number द्वारा
Paytm में अपना Account बना ले इसके बाद Paytm App के अंदर ढेरो सारे
Option देखने को मिलेगे जिसमे My Wallet Option भी दिखाई देगा जिसमे हम
अपने Debit Card, Credit Card या Internetbanking से Add Money Option से
जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते है नोटबंदी के चलते Paytm की जमा करने की
Paytm Wallet Amount अब बढाकर 20000 रूपये कर दी गयी है यानी अब हम Paytm
में 20000 रूपये तक जमा कर सकते है
इसके बाद जब आपके Paytm के Wallet में
पैसे Transfer कर लेते है तो अब हमारा Paytm Online Payment के लिए तैयार
है अब चाहे आप कही भी जाए तो तो कौन सा दुकानदार Paytm Use करता है या तो
खुद पूछ सकते है या फिर इसके लिए खुद आपका Paytm आपकी Help करेगा इसके लिए
आपको Paytm के Paytm Nereby Option में जाए फिर Location Details से उस
Area की सभी Paytm Use करने वालो सभी दुकानों की List आपके मोबाइल फोन में
होगी जिससे आप आसानी से Shopping कर सकते है
Paytm के सबसे बड़े दो फायदे यही है पहला
एक तो इसके उपयोग में किये गये पैसे के लिए कोई हमे Surcharge नही देना
पड़ता है और दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है की Paytm द्वारा हमारे उपयोग के उपर
Paytm Cashback भी मिलता है यानी हमे इसका उपयोग करने पर कुछ धनराशी भी
Paytm द्वारा हमारे Wallet में दिया जाता है और इसके अलावा Paytm Promo
Code / Paytm Offers / Paytm Coupons/ Paytm Recharge / Paytm App द्वारा
भी बहुत सारी छुट प्राप्त कर सकते है
और जब चाहे तब Paytm में जमा पैसे को किसी बैंक में न जाकर खुद से अपने Bank Account में Transfer कर सकते है
तो आप सभी को Cash की समस्या के चलते Cashless और Online Payment के बारे में बताये गये Online Payment kaise Kare पोस्ट कैसा लगा या इससे सम्बन्धित कोई आप जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे और अपनी राय भी जरुर दे